Neetu Kapoor shares throwback Family Photo and write a emotional post for Rishi | वनइंडिया हिंदी

2020-05-20 1

Neetu Kapoor wishes to Capture time with a throwback Family Photo featuring Rishi. Rishi Kapoor sudden demise came as a shock for all his fans and well-wishers. The veteran actor may no longer be with us physically but he is living in the hearts of the people left behind. Rishi Kapoor’s wife Neetu Singh shared a throwback family photograph on Instagram.

ऋषि कपूर के चले जाने के बाद मानों जैसे कपूर खानदान की रौनक ही चली गई. ऋषि के निधन से कपूर खानदान काफी दुखी है. उन्हें सबसे ज्यादा मिस कर रही हैं उनकी वाइफ और एक्ट्रेस नीतू कपूर.ऋषि कपूर के निधन को आज 20 दिन बीत गए हैं. परिवार और उनके फैंस ये जानते हैं कि अब दोबारा वो इस दुनिया में लौटकर नहीं आएंगे. कपूर खानदान रोज ऋषि कपूर को याद कर रहा हैं. ऋषि की बेटी रोज अपने पापा की याद में उनकी फोटो शेयर करती हैं.

#NeetuKapoor #RishiKapoor #NeetuKapoorthrowbackPhoto